FD Interest Rate: पीएनबी और एक्सिस सहित कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई, कहां मिलेगा ज्यादा फायदा


 FD Interest Rate: पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अगर आप एफडी कराने की सोच रहे हैं तो इन बैकों की नई ब्याज दरों के बारे में पता होना चाहिए। आज हम आपको प्रमुख बैंक दो करोड़ से कम की एफडी पर कितना ब्याज दे रहे हैं। इसके बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप सही जगह निवेश कर सकें।




ब्याज दरें एचडीएफसी बैंक आईसीआईसी बैंक एक्सिस बैंक पंजाब नेशनल बैंक एसबीआई इंडसइंड बैंक

1 साल 6.60 प्रतिशत 6.70 प्रतिशत 6.70 प्रतिशत 6.75 प्रतिशत 6.80 प्रतिशत 7.75 प्रतिशत

2 साल 7.00 प्रतिशत 7.10 प्रतिशत 7.10 प्रतिशत 6.80 प्रतिशत 7.00 प्रतिशत 7.75 प्रतिशत

3 साल 7.00 प्रतिशत 7.00 प्रतिशत 7.10 प्रतिशत 7.00 प्रतिशत 6.50 प्रतिशत 7.25 प्रतिशत

5 साल 7.00 प्रतिशत 7.00 प्रतिशत 7.00 प्रतिशत 6.50 प्रतिशत 6.50 प्रतिशत 7.25 प्रतिशत


एफडी से मिलने वाले ब्याज पर लगता है टैक्स


फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है। एक साल की एफडी का ब्याज वार्षिक आय से जुड़ता है। कुल इनकम के आधार पर टैक्स स्लैब निर्धारित है। एफडी पर अर्जिक ब्याज को इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज माना जाता है। इसलिए इसे टीडीएस के तहत चार्ज किया जाता है।


अगर आपकी इनकम एक साल में 2.5 लाख रुपये से कम है। ऐसे में बैंक एफडी पर टीडीएस नहीं वसूलता है। इसके लिए फॉर्म 15जी या 15एच जमा करना पड़ता है। यदि एफडी से ब्याज इनकम एक वर्ष में 40 हजार रुपये से कम है, तो टीडीएस नहीं कटता है। अगर ब्याज आय 40 हजार से अधिक है तो 10 प्रतिशत टीडीएस कटता है। वहीं, पैन कार्ड नहीं देने पर बैंक 20 प्रतिशत टीडीएस वसूल सकता है।

No comments

Powered by Blogger.