Kaushambi Blast: फटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका से फैक्ट्री मालिक सहित चार की मौत
Kaushambi Blast: प्रयागराज कानपुर हाईवे पर कोखराज के पास एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से तेज धमाका हुआ। फैक्ट्री में अंदर बैठे फैक्ट्री मालिक सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस रेस्क्यू करने पहुंची, तो मौके पर स्थिति देख हैरान हो गई। फैक्ट्री से 500 मीटर दूर तक लोगों के हाथ-पैर पड़े हुए दिखाई दिए। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी दूर तक आवाज सुनाई दी।
प्रत्यक्षदर्थियों की मानें तो हम घर के अंदर थे, तभी तेज आवाजें सुनाई देने लगीं। हम सबने सोचा कि बाहर बिजली कड़क रही है, शायद मौसम खराब हो गया है। बाहर आकर देखा, तो सभी हैरान रह गए, क्यों कि पटाखा फैक्ट्री से धुआं निकल रहा था। हमने थोड़ा करीब आकर देखा, तो मजदूरों के हाथ-पैर बाहर पड़े हुए थे।
Leave a Comment