पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार उद्दे का शव फांसी पर जंगल में लटका मिला


डिंडौरी जिले के समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम देवलपुर निवासी पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार उद्दे का शव मंगलवार की शाम फांसी पर जंगल में लटका मिला। सूचना मिलने पर एसडीओपी केके त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया बताया गया कि संतोष कुमार उद्दे वर्तमान में सिवनी जिले में पदस्थ थे। दो दिन पहले ही उनका तबादला सिवनी जिले के लिए हुआ था।

एसडीओपी ने बताया कि लगभग 38 वर्षीय उद्दे का शव ग्राम मैनपुरी के पास पहाड़ी पर पेड़ से फांसी पर लटका मिला है। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। बताया गया कि उद्दे इन दिनों अपनी बड़ी बहन के घर ग्राम मुकुटपुर में रूके हुए थे। सोमवार की शाम वे घर से निकले थे, उसके बाद उनका पता नहीं चला।


ग्रामीणों ने दी थी सूचना


पेड़ में शव लटके होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि उद्दे शराब पीने के आदी थे। परिजनों की मानें तो उमरिया जिले से हाल ही में उद्दे का तबादला अनूपपुर हुआ और उसके बाद सिवनी हो गया। इस मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

No comments

Powered by Blogger.