IRCTC Nepal Tour: आईआरसीटीसी के किफायती नेपाल टूर का उठाएं लुत्फ, सिर्फ इतने पैसे ........
Nepal Tour: अगर आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
नेपाल के इस टूर पैकेज के जरिए आप सस्ते में काठमांडू और पोखरा की सैर कर सकते हैं.
इस पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा में घूमने का मौका मिलेगा. यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको बेंगलुरु से काठमांडू जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
पैकेज में 3 दिन काठमांडू और 3 दिन पोखरा जाने और आने का मौका मिलेगा. सभी जगह पर यात्रा करने के लिए आपको एसी बस की सुविधा मिलेगी.
यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था खुद करनी होगी.
इस पूरे पैकेज में 79 की उम्र तक के सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी आईआरसीटीसी दे रहा है. इसके साथ ही आपको इंग्लिश बोलने वाला गाइड भी मिलेगा.
नेपाल के इस पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति हिसाब से 51,150 रुपये, दो लोगों के लिए 43,960 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 43,240 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
नेपाल के इस पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति हिसाब से 51,150 रुपये, दो लोगों के लिए 43,960 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 43,240 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
Leave a Comment