क्या मंत्रियों को ट्रेनिंग देने में शिवराज को फिट नहीं समझती भाजपा!
राजवर्धन बल्दुआ भोपाल
सूबे की सरकार में 18 साल मुख्यमंत्री रहे एवं प्रदेश में लगातार चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने में सिरमौर रहे शिवराज सिंह चौहान को अब भारतीय जनता पार्टी अपने मांत्रियों को ट्रेनिंग देने फिट नहीं समझ रही है।जबकि शिवराज की दम पर ही भाजपा लगातार इतने साल मध्य प्रदेश में राज कर सकी है।यह शिवराज की ही दूरदृष्टिता थी की “लाड़ली बहना” फ़ार्मूला से उन्होंने प्रदेश में बंपर सीटो के साथ भाजपा की सरकार बनाई परंतु कहते है की समय बड़ा बलवान होता है।अब पार्टी शिवराज सिंह चौहान से लोकसभा चुनाव की तैयारी तो करवा रही है।परंतु प्रदेश में उन्हें सुशासन की ट्रेनिंग देने लायक़ भी नहीं समझ रही है।दरअसल राम भाऊ मल्हागी शोध संस्थान एवं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान दो दिन तक प्रदेश के मंत्रियों व कुछ ख़ास भाजपा नेताओ को ट्रेनिंग देने जा रहा है।इस ट्रेनिंग में फ़ाइलो को चलाना,सरकार के काम काज में पारदर्शिता रखना,बजट खर्च करना, सरकारी ख़रीदी में किसी तरह का आरोप न लगे इसके मंत्र दिए जा रहे है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का कर्मयोगी संस्थान भी जुड़ रहा है।प्रशिक्षण लेने वालो में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित पूरी कैबिनेट शामिल होगी।इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह,नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,विनय सहस्रबुद्धे,श्वेता सिंह, आनंदद्दत्य,हिमांशु जैन,कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल,विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर,नीति आयोग के अतिरिक्त प्रबन्ध संचालक शेखर आनंद,वी सतीश,विक्रांत तोमर,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, शिवप्रकाश अपने अनुभवो से ट्रेनिंग देंगे।
Leave a Comment