ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में लगे हार के दाग आख़िर धो ही लिए भाजपा ज़िला अध्यक्ष अग्रवाल ने!




नर्मदापुरम।क़रीब 2 साल पहले ज़िला पंचायत चुनाव में पर्याप्त संख्या बल होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी को ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में करारी हार का मुँह देखना पड़ा था।उस समय इस हार का पूरा ठीकरा भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल पर फोड़ा गया था।जबकि भाजपा की ओर से प्रत्याशी रही योजनगंधा सिंह जुदेव को संघ का प्रत्याशी माना जा रहा था।इस हार के बाद भोपाल में पार्टी संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल की योग्यता पर प्रश्न चिन्ह भी लगाया था।जबकि यह हार पार्टी के कुछ विभीषणों के कारण हुई थी।ज़िला पंचायत में हुई इस हार के बाद पार्टी आलाकमान के सामने जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे की जम कर शिकायत भी की थी।ज़िले के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था की पार्टी के पास पर्याप्त संख्या बल हो ओर फिर भी ज़िला पंचायत में उसका प्रत्याशी हार जाये।इस हार ने भाजपा ज़िला अध्यक्ष अग्रवाल को काफ़ी सदमे में भी पहुँचा दिया था।ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के समय पार्टी के कुछ नेताओ ने भाजपा ज़िला अध्यक्ष को “अभिमन्यु”तक करार दिया था।जो अपने ही पार्टी नेताओं द्वारा रचित चक्रव्यूह को तोड़ने में असमर्थ रहा था।परंतु गुरुवार को बीजेपी ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने अपने दामन में लगे ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के सभी दागो को “सर्फ़ एक्सेल”से धो डाला माधव ने कांग्रेस की ज़िला पंचायत अध्यक्ष राधा पटेल एवं उनके पति सुधीर पटेल को भाजपा की सदस्यता दिला दी।माधव अग्रवाल ने इन दोनों कांग्रेस नेताओ को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा के सामने पार्टी की सदस्यता दिलाई।इस सदस्यता की फ़ोटो सेशन में सबसे ज़्यादा खुश अग्रवाल ही दिखाई दे रहे है।इस फ़ोटो को देखने वालों का कहना है की ज़िला पंचायत चुनाव में हार के बाद हुई रुसवाई के गम को ख़ुशी में बदलने की स्थिति अग्रवाल के चेहरे पर साफ़ दिखाई दी है।

No comments

Powered by Blogger.