पटवा हत्या कांड:पप्पू तिवारी के शूटरो ने मारी गोली!


Note: इस खबर में कापी राइट एक्ट लागू होता है

पिपरिया।चांदोंन ग्राम में निजी स्कूल संचालक चंदन पटवा की मंगलवार देर शाम भाड़े के शूटरो ने गोली मार के हत्या कर दी थी।इस घटना के बाद से जन्हा इलाक़े में दहशत का माहौल था तो वही SP डॉ.गुरुकरन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गंभीर अपराध को एक चैलेंज के रूप में लिया था।SP घटना वाले दिन से ख़ुद ही इसकी मानिट्रिंग कर रहे थे।SP डॉ.गुरुकरन सिंह ने रात-रात भर जाग कर इस केस की गुत्थी को आख़िर सुलझा ही लिया है।पुलिस सूत्रों की माने तो चंदन पटवा को गाँव के ही रहने वाले शिवेंद्र उर्फ़ पप्पू तिवारी ने भाड़े के शूटरों के ज़रिए गोली मारी है।सूत्र बताते है की घटना में उपयुक्त गाड़ी भी तिवारी की थी।जिसमें शूटर पेट्रोल पम्प स्थित घटना स्थल पर आए थे।यह शूटर लगातार कई दिनो से चंदन पटवा की रैकी भी कर रहे थे।शिवेंद्र उर्फ़ पप्पू तिवारी कई साल पहले रायसेन ज़िले से चांदोंन में आ कर बस गया था।कुछ साल पहले इसकी लड़ाई चंदन पटवा से हुई थी।

-सिलवानी इलाक़े के है शूटर-

सूत्रों के अनुसार चंदन पटवा को गोली मारने के लिए तिवारी ने सिलवानी क्षेत्र से 3  बदमाशों को अपने रिश्तेदारों के ज़रिए गाँव में बुलाया था।सूत्र बताते है की तिवारी के यह रिश्तेदार गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के है।पप्पू तिवारी के पास पहले से ही आधुनिक पिस्टल थी।जिसके लिए वह कई दिन से गोलियो की जुगाड़ करने में जुटा था।जैसे ही गोलियो की  व्यवस्था हुई उसने इन शूटरों को बुला कर घटना को अंजाम दे दिया।

-गाँव वालों ने तिवारी का अघोषित बहिष्कार कर रखा था-

सूत्रों के अनुसार चंदोंन ग्राम के ग्रामीणों ने शिवेंद्र उर्फ़ पप्पू तिवारी का बहिष्कार कर रखा था।दरअसल तिवारी ने गाँव के बाहर के लोगो के साथ मिल कर लोहा-सीमेंट की दुकान खोली थी।तिवारी लगातार गाँव में लड़ाई-झगड़ा करता रहता था।जिसके चलते गाँव वालो ने तिवारी का बहिष्कार कर रखा था।उसके इसी बहिष्कार के कारण कुछ माह पहले उसकी लोहा-सीमेंट वाली दुकान को गाँव के पटेलो ने ख़ाली भी करवा लिया था।जिससे वह काफ़ी नाराज़ था।उसको लग रहा था की चंदन के कारण ही उसका धँधा बंद हो गया है।उसने अपनी दूसरी दुकान घर में ही खोल ली थी।जो की चंदन पटवा के घर के पास ही थी।हमारे सूत्र बताते है की पुलिस अधिकृत रूप से इस मामले का खुलासा रविवार को करेगी।

No comments

Powered by Blogger.