पटवा हत्या कांड:पप्पू तिवारी के शूटरो ने मारी गोली!
Note: इस खबर में कापी राइट एक्ट लागू होता है
-सिलवानी इलाक़े के है शूटर-
सूत्रों के अनुसार चंदन पटवा को गोली मारने के लिए तिवारी ने सिलवानी क्षेत्र से 3 बदमाशों को अपने रिश्तेदारों के ज़रिए गाँव में बुलाया था।सूत्र बताते है की तिवारी के यह रिश्तेदार गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के है।पप्पू तिवारी के पास पहले से ही आधुनिक पिस्टल थी।जिसके लिए वह कई दिन से गोलियो की जुगाड़ करने में जुटा था।जैसे ही गोलियो की व्यवस्था हुई उसने इन शूटरों को बुला कर घटना को अंजाम दे दिया।
-गाँव वालों ने तिवारी का अघोषित बहिष्कार कर रखा था-
सूत्रों के अनुसार चंदोंन ग्राम के ग्रामीणों ने शिवेंद्र उर्फ़ पप्पू तिवारी का बहिष्कार कर रखा था।दरअसल तिवारी ने गाँव के बाहर के लोगो के साथ मिल कर लोहा-सीमेंट की दुकान खोली थी।तिवारी लगातार गाँव में लड़ाई-झगड़ा करता रहता था।जिसके चलते गाँव वालो ने तिवारी का बहिष्कार कर रखा था।उसके इसी बहिष्कार के कारण कुछ माह पहले उसकी लोहा-सीमेंट वाली दुकान को गाँव के पटेलो ने ख़ाली भी करवा लिया था।जिससे वह काफ़ी नाराज़ था।उसको लग रहा था की चंदन के कारण ही उसका धँधा बंद हो गया है।उसने अपनी दूसरी दुकान घर में ही खोल ली थी।जो की चंदन पटवा के घर के पास ही थी।हमारे सूत्र बताते है की पुलिस अधिकृत रूप से इस मामले का खुलासा रविवार को करेगी।
Leave a Comment