पटवा के पेट को चीरती निकल गई आधुनिक पिस्टल की गोली!


 पिपरिया।बनखेडी के चंदोंन ग्राम में स्कूल संचालक चंदन पटवा की मंगलवार को सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार पटवा को पिस्टल से 2 गोली मारी गई है।पहली गोली पेट के आर-पार निकल गई।वही सीने में लगी दूसरी गोली छाती में ही धंसी रह गई है।जो की पोस्ट मार्टम में बरामद हुई है।पटवा के पोस्ट मार्टम में यह बात सामने आई है की पटवा के शरीर से मात्र 1 गोली मिली है जो छाती में धंसी थी।पेट में लगी गोली शरीर के आर-पार निकल गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार शूटरों ने नियर डिस्टेंस से गोली मारी है।पोस्ट मार्टम करने वाली टीम की माने तो गोली डेढ़ सेंटीमीटर की थी जो की आधुनिक पिस्टल की समझ आ रही है।वही मामले में पुलिस के हाथ अभी तक ख़ाली है।पुलिस आरोपीयो को पकड़ नहीं पाई है।

No comments

Powered by Blogger.