MP News: नासिक राष्ट्रीय युवा उत्सव में मप्र ने जीते दो पदक




MP News: भोपाल। नासिक में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा स्तर में मध्यप्रदेश के 110 प्रतिभावान युवाओं के दल ने प्रतिभागिता की। राष्ट्रीय युवा उत्सव नासिक में भोपाल की उमा वर्मा को लोकगीत के लिए द्वितीय स्थान स्थान मिला। मध्यप्रदेश के दल ने समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, समूह लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन भोपाल की उमा वर्मा को उनके लोकगीत पणीहारी गीत (चल बावड़ी में पानी सैयां कुन तो भरे) उमा वर्मा द्वारा प्रस्तुत गीत में पति-पत्नी के संबंध को व्यक्त किया गया है। इस गीत में नायिका अपने नायक से कहती है कि जो बावड़ी है वह घर से बहुत दूर है इस कारण नायिका को पानी भरने में बहुत परेशानी होती है अत: नायिका अपने नायक से घर के पास ही कुआं खुदवाने के लिए कहती है। ताकि वह आसानी से पानी भर सके।




भाषण प्रतियोगिता में ग्वालियर की शिखा सिकरवार राष्ट्रीय युवा उत्सव में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। शिखा सिखरवार को सामाजिक आर्थिक, राजनैतिक क्षेत्र में आज तक भारत में आई समस्यायें एवं वर्तमान में लिए गए समाधान व उपलब्धियाें का स्मरण कर विकसित भारत का संकल्प विषय पर भाषण देना था। शिखा के ओजपूर्ण भाषण को राष्ट्रीय युवा उत्सव में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। खेल और युवा कल्याण विभाग विश्वास कैलाश सारंग ने मप्र के दोनों युवा कलाकराें को बधाई दी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने युवा उत्सव में हिस्सा लेने वाले युवाओं से मुलाकात की थी और उनका उत्साहवधर्न कर कलाकाराें को हरी झण्डी दिखाकर नासिक रवाना किया था।

No comments

Powered by Blogger.