MP CM Cabinet: कैबिनेट प्रारंभ, पीएम जनमन योजना का प्रस्तुतीकरण, बजट में प्रविधान



MP CM Cabinet: भोपाल। मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आरंभ हुई। इसमें पीएम जनमन योजना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक में तय किया गया कि सभी मंत्री अपने गृह जिले में करेंगे 26 जनवरी को झंडा वंदन।




विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहारिया को आवास मिलेंगे


उल्‍लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहारिया को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में प्रविधान किया जाएगा।


पीएम जनमन योजना से जुड़ा प्रस्ताव रखा जाएगा


मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पीएम जनमन योजना से जुड़ा प्रस्ताव रखा जाएगा। केंद्र सरकार की इस योजना में 40 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार का रहेगा। इसमें योजना के लिए राज्य बजट में प्रविधान किया जाएगा।


विभागीय जांच संबंधी प्रस्तावों पर भी निर्णय संभव


जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों द्वारा योजना को लेकर बैठक में प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ विभागीय जांच संबंधी प्रस्तावों पर भी बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।

No comments

Powered by Blogger.