Betul News: पिता बना हैवान, 12 दिन के नवजात शिशु का गला घोंटा, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान



Betul News: बैतूल। जिले के बजरवाड़ा गावं में 12 दिन के एक नवजात शिशु की गला घोंटकर हत्या का हृदयविदारक मामला सामने आया है। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि शिशु का पिता ही है। उसने नवजात शिशु को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि वह बेटी चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। उसके पहले से दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 05 व 07 वर्ष है। जब पत्नी ने तीसरी बार भी बेटे को जन्म दिया, तो वह दुखी हो गया। घटना रविवार रात की है। बताया जाता है कि आरोपित ने नशे में घटना को अंजाम दिया और घर से भाग गया। बाद में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।




घटना से पहले पति-पत्नी में हुआ था विवाद



कोतवाली थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि ग्राम बज्जरवाड़ा निवासी अनिल उईके की पत्नी रुचिका ने 12 दिन पूर्व तीसरे बेटे को जन्म दिया था। अनिल बेटी की चाह रख रहा था। उसके पूर्व से ही दो बेटे थे और तीसरा भी बेटा होने को लेकर उसका पत्नी से रविवार रात में विवाद हो गया। नशे में उसने पत्नी की पिटाई कर दी। वह बचने के लिए घर के बाहर पहुंच गई इसी दौरान अनिल ने 12 दिन पूर्व जन्मे बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी। कुछ देर बाद रुचिका जब घर आई तो उसने नवजात बेटे को मृत पाया। उसने तत्काल अपने भाई और डायल 100 को इसकी सूचना दी। डायल 100 से अचेत नवजात को अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही आरोपित पिता को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

No comments

Powered by Blogger.