Loksabha Election 2023: मध्य प्रदेश के लोकसभा समन्वयकों की दिल्ली में बैठक आज, प्रत्याशी चयन को लेकर होगा मंथन
Loksabha Election 2023 भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में नियुक्त किए गए 29 समन्वयकों की बैठक आज दिल्ली में होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। इसमें पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित रहेंगे।
31 जनवरी पर प्रत्याशी के नाम पर होना है चर्चा
कांग्रेस ने पूर्व और वर्तमान विधायकों को लोकसभा क्षेत्रों का समन्वयक बनाया है। प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति ने इन्हें 31 जनवरी तक आवंटित लोकसभा क्षेत्र की बैठक करके संभावित प्रत्याशी के नाम पर चर्चा कर देने के लिए कहा है। इसके लिए पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारियों की समिति भी बनाई गई है। सभी समन्वयकों से कहा गया है कि एक नाम पर सहमति बनाने का प्रयास करें।
फरवरी में घोषित हो सकते हैं कुछ प्रत्याशी
प्रदेश पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ सीटों के प्रत्याशी फरवरी में घोषित किए जा सकते हैं। दिल्ली में होने वाली बैठक में समन्वयकों की चुनाव को लेकर भूमिका और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा होगी।
Leave a Comment