Ranjith Sreenivasan Murder Case: BJP कार्यकर्ता की हत्या के दोषी PFI के 15 सदस्यों को फांसी की सजा, जानिए पूरा मामला


 तिरुवनंतपुरम । केरल में पीएफआई का 15 सदस्यों को फांसी की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने इन्हें भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या का दोषी करार दिया था। दिसंबर 2021 में केरल के अलाप्पुझा में श्रीनिवासन की हत्या की गई थी।



मावेलिककरा अतिरिक्त सत्र अदालत ने आरोपी क्रमांक 1 से 8 को हत्या व अन्य अपराधों का दोषी पाया। वहीं शेष सात को साजिश सहित अन्य अपराधों के लिए दोषी पाया है।


सभी आरोपी प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के सदस्य हैं।


सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि 19 दिसंबर 2021 को भाजपा के ओबीसी मोर्चा के तत्कालीन राज्य सचिव रंजीत की अलाप्पुझा में उनके घर पर उनकी मां, पत्नी और बेटी के सामने हत्या कर दी गई थी।

No comments

Powered by Blogger.