Stock Market : दो दिनों की बड़ी तेजी के बाद शेयर बाजार में लौटी मुनाफावसूली



Stock Market : दो दिनों की बड़ी तेजी के बाद मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ है. ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली के चलते बाजार में गिरावट आ गई. आईटी और एनर्जी स्टॉक्स में निवेशकों ने सबसे ज्यादा मुनाफावसूली की है जिसमें पिछले दो सत्रों से सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही थी. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 199 अंकों की गिरावट के साथ 73,128 अंकों पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 22,032 पर क्लोज हुआ है.   



घट गया बीएसई का मार्केट कैप 


शेयर बाजार में बिकवाली के चलते बाजार के मार्केट कैप में गिरावट आई है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 375.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सत्र में 376.14 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.12 लाख करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली है. 


इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव

BSE MidCap 37,996.11 38,302.40 37,699.58 -0.35%

BSE Sensex 73,121.88 73,427.59 72,960.29 -0.28%

BSE SmallCap 44,363.10 44,755.22 43,951.05 -0.42%

India VIX 13.57 14.04 12.49 -1.54%

NIFTY Midcap 100 47,667.40 48,053.45 47,249.65 -0.36%

NIFTY Smallcap 100 15,535.30 15,653.90 15,376.20 -0.48%

NIfty smallcap 50 7,316.85 7,383.55 7,243.90 -0.77%

Nifty 100 22,274.60 22,367.30 22,204.55 -0.29%

Nifty 200 12,019.45 12,074.80 11,971.10 -0.30%

Nifty 50 22,032.30 22,124.15 21,969.80 -0.29%


सेक्टर का हाल 


आज के कारोबारी सत्र में एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. जबकि बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सुबह तेजी के साथ ट्रेड कर रहे मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी लाल निशान में क्लोज हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 तेजी के साथ और 19 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 16 स्टॉक्स तेजी के साथ और 34 गिरकर बंद हुए. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में टाटा स्टील 1.70 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.61 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.13 फीसदी, आईटीसी 1.01 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.92 फीसदी, लार्सन 0.88 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.81 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.72 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एचसीएल टेक 2.05 फीसदी, विप्रो 1.93 फीसदी, एनटीपीसी 1.84 फीसदी, रिलायंस 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

No comments

Powered by Blogger.