Sport News: डीन एल्गर के बाद हेनरिक क्लासेन ने लिया संन्यास, करियर में खेले सिर्फ 4 इंटरनेशनल टेस्ट मैच


Sport News: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरी क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। क्लासेन वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने 2019 से 2023 तक चार टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 8 मार्च 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। डीन एल्गर के बाद हेनरी दूसरे बल्लेबाज हैं। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को गुड बाय को कह दिया। एल्गर ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला और रिटायरमेंट लिया।




वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला आखिरी टेस्ट मैच


हेनरी क्लासेन को टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नही किया गया था। उनकी जगह काइल वेरेन को मौका दिया गया। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ हेनरी ने 56 रन बनाए थे। उन्होंने करियर में सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही खेले हैं। उन्होंने 13 की औसत के साथ 104 रन बनाए हैं। वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 48 मैचों में 1,638 रन बनाए हैं। उनकी औसत 43.10 की रही है। इस बल्लेबाज के फर्स्ट क्लास में 85 मैचों में 5,347 रन है।


हेनरी क्लासेन ने कहा

हेनरी क्लासेन ने कहा कि कई रातों तक मुझे ये सोचकर नींद नहीं आई। मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सही फैसला ले रहा हूं। मेरे लिए ये मुश्किल फैसला है। मेरे लिए रेड बॉल फॉर्मेट पसंदीदा है। ऑन और ऑफ फील्ड जो लड़ाई लड़ी हैं। उससे मुझे बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिली है। क्लासेन ने कहा, 'मेरे लिए यह शानदार यात्रा रही है, क्योंकि मैंने देश का प्रतिनिधित्व किया।'

No comments

Powered by Blogger.