Ayodhya News: 22 जनवरी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह रोकने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका


Ayodhya News: प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर रोक लगाने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले भोला दास ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका में शंकराचार्यों द्वारा उठाई गई आपत्ति का जिक्र किया गया है।




प्राण प्रतिष्ठा समारोह रोकने के लिए दी ये दलील


याचिकाकर्ता ने लिखा है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। निर्माणाधीन मंदिर में राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। यह समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। शंकराचार्यों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर आपत्ति है। पौष महीने में कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है। मंदिर अभी भी अधूरा है। अधूरे मंदिर में किसी भी देवता की प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती है।


No comments

Powered by Blogger.