Ram Mandir: 22 जनवरी को इतने बजे होगी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, चंपत राय ने दी जानकारी



Ram Mandir: अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 12:20 बजे शुरू होगी और 1 बजे तक पूरी हो जाएगी। उसके बाद सभी महानुभाव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मनोभाव प्रकट करेंगे।





इन दिनों जनता के लिए बंद रहेंगे दर्शन


उन्होंने बताया कि परंपरा के मुताबिक नेपाल के जनकपुर और मिथिला के इलाकों से 1000 टोकरियों में उपहार आए हैं। 20 और 21 जनवरी को दर्शन जनता के लिए बंद रहेंगे।


इस दिन सभी खुल जाएगा मंदिर


चंपत राय ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश भर की हस्तियां शामिल होंगी। इस कार्यक्रम के बाद 23 जनवरी को हर राम भक्त के लिए मंदिर सदा के लिए खुल जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.