Son Murder Case: 4 साल के बेटे की हत्या केस में AI कंपनी की CEO गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में भेजा


Son Murder Case: चार साल के बेटे की हत्या करने के मामले में एआई कंपनी की 39 वर्षीय सीईओ सूचना सेठ को कोर्ट ने छह दिनों की पुलिस हिरासत में मंगलवार (9 जनवरी) को भेज दिया. सेठ को गोवा में स्थित मापुसा के जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया गया था. 



उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वलसन ने कहा, "एक महिला ने होटल स्टाफ से बेंगलुरु के लिए टैक्सी की व्यवस्था करने को कहा. चेकआउट के बाद जब होटल स्टाफ कमरे की सफाई करने गया तो उन्हें लाल रंग के धब्बे दिखे. इसे देखकर उन्हें लगा कि यह खून है. स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस होटल पहुंची और ड्राइवर के जरिए महिला से संपर्क करने की कोशिश की.''


वलसन ने आगे कहा, ''पुलिस ने महिला से उसके बेटे के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्चा अपने एक दोस्त के यहां रह रहा है. महिला का दिया गया घर का पता फर्जी निकला. ड्राइवर को कार को पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा गया. महिला के सामान की जांच करने पर पुलिस को बच्चे का शव मिला. एफआईआर दर्ज  कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.'' 

दरअसल, लिंक्डइन’ पर सेठ के पेज के अनुसार, वह स्टार्ट-अप कंपनी ‘माइंडफुल एआई लैब’ की सीईओ हैं. 



पुलिस ने क्या कहा?

कलंगुट पुलिस थाने के निरीक्षक परेश नाइक ने बताया कि आरोपी महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट में पहुंची थी. उन्होंने बताया कि दो दिन वहां रहने के बाद, उसने फ्लैट के कर्मचारियों को कहा कि उसे कुछ काम के लिए बेंगलुरु जाना है. उसने उन्हें टैक्सी की व्यवस्था करने को भी कहा.


नाइक ने कहा, ‘‘कर्मचारियों ने महिला से कहा कि वह बेंगलुरु के लिए उड़ान ले सकती हैं क्योंकि टैक्सी से जाना महंगा रहेगा. सेठ ने जोर देकर कहा कि वह टैक्सी से ही जाएगी. आठ जनवरी को एक टैक्सी की व्यवस्था होने के बाद वह सुबह-सुबह बेंगलुरु के लिये निकल गई. बाद में जब कर्मचारी उस कमरे की सफाई करने के लिए गये जहां वह रुकी हुई थी तो उन्हें तौलिये पर खून के धब्बे मिले.''


उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में तुरंत कलंगुट पुलिस को सूचित किया और एक टीम मौके पर पहुंच गई थी.’’ 

नाइक ने बताया पुलिस ने महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें उन्हें बच्चे का शव मिला. 

No comments

Powered by Blogger.