MP Election Results 2023: कमल नाथ की प्रतिक्रिया- मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार




मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ ने कहा कि इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं।



कमल नाथ ने कहा कि आज विरोधी दल के नाते हम अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं।


कमल नाथ ने कहा कि हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों और किसानों की है। कृषि क्षेत्र से करीब 70 प्रतिशत अर्थव्‍यवस्‍था जुड़ी हुई है। उन्‍होंने कहा कि मैं मप्र के मतदाताओं पर आज भी विश्‍वास करता हूं। दूसरी ओर मीडिया के सवालों के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम बैठकर चर्चा करेंगे।



No comments

Powered by Blogger.