Stock Market Opening: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर ओपन-सेंसेक्स 71,000 के करीब



Stock Market Opening: बीएसई का सेंसेक्स 289.93 अंक या 0.41 फीसदी की ऊंचाई के साथ 70,804 के लेवल पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 104.75 अंक या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 21,287 पर खुला है.



प्री-ओपनिंग में बाजार


प्री-ओपनिंग में बाजार में जोरदार तेजी देखी है. बीएसई सेंसेक्स 292.87 अंक या 0.42 फीसदी की उछाल के साथ 70807 के लेवल पर था. एनएसई का निफ्टी 104.75 अंक या 0.49 फीसदी चढ़कर 21287 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 

No comments

Powered by Blogger.