Financial Rules Changing: यूपीआई से लेकर सिम कार्ड तक बदल रहे ये नियम, जेब पर सीधा असर



Financial Rules Changing : साल 2023 अपने आखिरी चरण में है और नए साल का आगाज होने वाला है. 2024 की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे वित्तीय नियम हैं, जो बदलने वाले हैं. यह बदलाव आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे. जानते हैं किन वित्तीय नियमों के चेंज होने से आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ने वाला है.



निष्क्रिय यूपीआई खाते को कर दिया जाएगा बंद


यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई यूजर्स के लिए 1 जनवरी की तारीख बेहद अहम है. अगर आपने अपने यूपीआई खाते को 1 साल से इस्तेमाल नहीं किया है तो जल्द से जल्द इसे यूज कर लें. वरना आपके खाते को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी पेमेंट ऐप्स को यह आदेश दिया है कि जिन यूजर्स ने पिछले एक साल से अपने यूपीआई अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाए. NPCI ने यह कदम यूपीआई फ्रॉड को रोकने के लिए उठाया है.


इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की खत्म हो रही डेडलाइन


वित्त वर्ष 2022-23 और एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए लेट फीस के साथ आईटीआर दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. ऐसे अगर आपने अभी तक इस काम को नहीं किया है तो जल्द से जल्द पूरा कर लें. इसके साथ ही रिवाइज्ड आईटीआर फाइल करने की समय सीमा खत्म हो रही है.


बैंक लॉकर एग्रीमेंट


रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को यह आदेश दिया है किया है वह अपने सभी ग्राहकों से नया लॉकर एग्रीमेंट साइन करवा लें. इसके लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन तय की गई है. ऐसे में अगर आपने अभी तक नया लॉकर एग्रीमेंट साइन नहीं किया है तो आपके पास आखिरी मौका है.



पेपरलेस केवाईसी पर मिलेगा सिम कार्ड


सरकार सिम कार्ड जारी करने के लिए अब पेपरलेस केवाईसी की सुविधा ग्राहकों को दे रही है. अभी तक नया सिम कार्ड लेने के लिए ग्राहकों को डॉक्यूमेंट्स का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना पड़ता था, जिसमें ज्यादा वक्त लगता था. मगर अब नए साल में नियम में बदलाव होने जा रहा है. 1 जनवरी से सिम खरीदते वक्त आप केवल डिजिटल वेरिफिकेशन करके आसानी से नया सिम प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान रखें कि बाकी सिम का प्राप्त करने के नियम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.


इन राज्यों में मिलेगा सस्ता सिलेंडर


राजस्थान में 1 जनवरी से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 50 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा. बीजेपी ने चुनाव के दौरान उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को 50 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, जिसे अब सरकार पूरा करने जा रही है. अब लोगों को 500 रुपये के बजाय 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिल जाएगा.


बैंक इतने दिन रहेंगे बंद


जनवरी में बैंक 14 दिन बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही काम की प्लानिंग करें.

No comments

Powered by Blogger.