Bhopal News: रोज-रोज की किचकिच से परेशान पति ने पत्नी को कर दिया दोस्त के हवाले
Bhopal News: शादी के कई वर्ष बीतने के बाद भी पति-पत्नी के बीच आए दिन तकरार होती रहती थी। इससे परेशान पति ने पिछले दिनों धोखे से अपनी पत्नी को अपने अविवाहित दोस्त के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, साथ ही थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करा दी। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने महिला को खोज निकाला। तब पता चला कि पति के दोस्त ने उसे बंधक बना रखा था। वह उसके साथ दुष्कर्म करता था। नजीराबाद थाना इलाके में हुई घटना में पुलिस ने आरोपित पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
नजीराबाद थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि मूलत: राजगढ़ की रहने वाली 23 वर्षीय महिला की शादी क्षेत्र के एक गांव में हुई है। उसके बच्चे भी हैं। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लगभग रोज ही विवाद होता रहता था। इससे परेशान पति ने अपनी पत्नी को अविवाहित दोस्त राजगढ़ निवासी राजकुमार के हवाले करने की साजिश रच डाली।
बटिया पर जमीन लेने का दिया झांसा
आठ दिसंबर को उसने पत्नी से कहा कि राजगढ़ जिले में एक जमीन बटिया पर मिल रही है। उसे देखने चलते हैं। काम पसंद आने पर वहीं खेती करेंगे। उसकी बातों में आकर पत्नी, पति के साथ पैदल बस स्टैंड के लिए चल दी। योजना के तहत रास्ते में पति का दोस्त राजकुमार बाइक लेकर वहां पहुंचा। पति ने बहाने से पत्नी से बोला कि तुम राजकुमार के साथ राजगढ़ पहुंचो, मैं पीछे से आ रहा हूं। पत्नी उसकी बात मानकर राजकुमार के साथ चली गई। उधर, पति वापस घर लौट आया।
घरवालों से भी बोला झूठ
दो-तीन दिन तक बहू को घर से गायब देख सास-ससुर ने बेटे से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह आयुष्मान कार्ड बनवाने का कहकर गई है। अनहोनी की आशंका होने पर सास-ससुर ने बेटे पर बहू की तलाश करने के लिए दबाव बनाया। इसके बाद पति ने बाकायदा थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी।
काल डिटेल से मिला सुराग
पुलिस ने लापता महिला की तलाश शुरू की। पता चला कि वह मोबाइल फोन भी नहीं रखती है। संदेह के आधार पर महिला के पति को मोबाइल नंबर की काल डिटेल निकलवाई गई। उसमें देखा गया कि महिला के गायब होने के समय से लेकर लगातार पति किसी राजकुमार नाम के व्यक्ति के संपर्क में रहा है। उस नंबर के आधार पर पुलिस लोकेशन पता करते हुए राजगढ़ के खुजनेर थाना क्षेत्र के एक मकान पर पहुंची, तो वहां लापता महिला मिल गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि राजकुमार ने उसे बंधक बनाकर रखा था। वह उसे घर से बाहर नहीं निकलने देता था। फोन पर भी बात नहीं करता था, न ही किसी से करने देता था। राजकुमार ने उसके साथ कई बार डरा-धमकाकर दुष्कर्म भी किया।
Leave a Comment