Stock Market Crash: अचानक शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स हाई से एक हजार अंक फिसला


Stock Market Crash: बुधवार को शेयर बाजार में उथल-पुथल रही। हरे निशान पर व्यापार करने के साथ बाजार के इंडेक्स ने छलांग गई। सेंसेक्स-निफ्टी नए मुकाम पर पहुंच गए। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार धराशाई हो गया। सेंसेक्स 800 अंक से अधिक का गोता लगा गया। निफ्टी-50 200 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था।



सेंसेक्स में 800 अंक से अधिक की गिरावट

दोपहर 3 बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 866.59 अंक या 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 70,570.60 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 282.80 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21.170 के स्तर पर व्यापार कर रहा था।


हाई लेवल से 1000 अंक फिसला

शेयर बाजार में सेंसेक्स 450 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 71,913 के लेवल पर था। फिलहाल अपने हाई से एक हजार अंक से ज्यादा गिरावट के साथ व्यापार कर रहा है। ऐसा ही हाल निफ्टी का रहा। बुधवार को शुरुआती कारोबार में 21,593 के स्तर पर था। जो 52 सप्ताह का हाई लेवल था।


बीएसई पर 29 शेयर लाल रंग में

बीएसई के 29 शेयर लाल निशान पर पहुंच गए थे। एचडीएफसी बैंक के शेयर में मामूली वृद्धि देखने को मिली। शेयर बाजार में आई गिरावट के बीच एनटीपीसी का शेयर 2.92 फीसदी गिरकर 300.75 के लेवल पर, एचसीएलटेक का शेयर 2.97 फीसदी टूटकर 1443.90 रुपये के लेवल पर, एमएंडएम का स्टॉक 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1645.50 रुपय, टाटा मोटर्स के शेयर 3.26 फीसदी गिरकर 705.45 रुपये और टाटा स्टील का शेयर फिसलकर 130.80 रुपये पर आ गया।


No comments

Powered by Blogger.