MP Election Result 2023: मुझे मप्र के मतदाताओं पर पूरा भरोसा, बहुमत से बनेगी सरकार, कमल नाथ ने कहा




भोपाल । विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर आश्वस्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शनिवार को भोपाल लौटते ही कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि मतगणना में पूरी सतर्कता से जुट जाएं। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं और उम्मीदवारों से चर्चा की। मीडिया से चर्चा में कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। यदि भाजपा के पास इतनी सीटें हैं तो इससे बात करो, उससे बात करो, यह नाटक क्यों कर रही है।


मैं बहुमत से सरकार बनाने के प्रति आश्वस्त हूं। उन्होंने कहा कि मुझे एक्जिट पोल से कोई मतलब नहीं है। मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। बहुमत से सरकार बनेगी।



कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ माह पहले प्रारंभ हुई विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया रविवार को संपन्न हो जाएगी। आपने हर चरण पर मन, वचन और कर्म से पार्टी और लोकतंत्र की जो सेवा की है, वह अतुलनीय है।


इसी एकाग्रता और समर्पण से मतगणना की प्रक्रिया भी हम सबको मिलकर संपन्न करानी है। मैं भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित रहकर मतगणना पर नजर रखूंगा और आप सबके संपर्क में रहूंगा। विश्वास रखिए विजयश्री कांग्रेस का वरण करने जा रही है


अब हमारे पास कोई गद्दार नहीं बचा


उधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि 130 से एक सीट कम नहीं आएगी। मतगणना के साथ ही पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं। भाजपा राजनीति नहीं व्यवसाय करती है। कांग्रेस विधायकों की सेंधमारी पर उन्होंने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है। अब हमारे पास कोई गद्दार नहीं बचा है। परिणाम घोषित होने के बाद भोपाल में जुटेंगे निर्वाचित प्रतिनिधिसूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस ने मतगणना के बाद सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को भोपाल पहुंचने के लिए कहा गया है। जहां मतगणना में विवाद नहीं होगा, वहां परिणाम जल्द आ जाएंगे। रात दस बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.