प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को इंदौर आकर रतलाम जाएंगे, एयरपोर्ट पर पांच मिनट रुकेंगे
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को इंदौर आकर रतलाम जाएंगे। वे इंदौर एयरपोर्ट पर पांच मिनट ठहरेंगे। इस दौरान वे भाजपा नेताओं से मिल सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार दोपहर 2.15 बजे इंदौर आएंगे। एयरपोर्ट पर वे पांच मिनट रुकेंगे। इसके बाद 2.20 मिनट पर रतलाम के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां से वे शाम 17.15 बजे इंदौर लौटेंगे और रवाना हो जाएंगे। शनिवार को एसपीजी ने इंदौर एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे की जांच की। सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई। भाजपा के नगरा अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की सूची पुलिस विभाग को सौंपी है।
रविवार को भी आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को भी इंदौर आएंगे। वे दोपहर 2.55 बजे इंदौर एयरपोर्ट आकर पांच मिनट बाद 3 बजे महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए रवाना हो जाएंगे। वे 5.50 बजे इंदौर आएंगे और 5.55 बजे दोबारा उड़ान भरेंगे।
Leave a Comment