पांच वर्षों में दोगुना हुआ सोने का दाम, जानें ताजा भाव




 सोना आखिर सोना है... कहावत सच साबित हो गई है। निवेश की दृष्टि से देखें तो बीते पांच वर्षों में सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा निवेश देने वाला माध्यम सोना ही बन गया है। बाजार की मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार की हालत के चलते बीते पांच वर्षों में सोने का दाम दोगुने से ज्यादा हो गया है।




सोमवार को रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 63,700 रुपय रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल आई है। चांदी 76,000 रुपये प्रति किलो हो गई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर व प्रापर्टी की तुलना में सोने पर लोगों का भरोसा भी बढ़ा है।


त्योहारी सीजन में हुई जबरदस्त खरीदारी


इस वर्ष त्योहारी सीजन में सराफा बाजार में जबरदस्त कारोबार हुआ। प्रदेश में 140 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ। अब शादी सीजन में भी सराफा संस्थानों में ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी है।


जनवरी 2018 में 30,200 रुपये प्रति दस ग्राम था सोना


वर्ष 2018 में सोना 30,200 रुपये था और आज 63,700 रुपये है। चांदी 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम थी और आज 76,000 रुपये है। मतलब सोना 110 प्रतिशत और चांदी 92 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा दे रही है।


इस वर्ष 24 दिनों में नौ हजार से ज्यादा महंगा हुआ सोना


वर्ष 2023 में सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी रही। एक जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक सोने की कीमत में लगभग नौ हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी आई। 24 जनवरी को सोना 63,500 रुपये प्रति दस ग्राम था।


कीमतों पर एक नजर


1 जनवरी 2018 - सोना 30200 व चांदी 39600

1 जनवरी 2019 - सोना 32700 व चांदी 39000

1 जनवरी 2020 - सोना 39150 व चांदी 46700

1 जनवरी 2021 - सोना 51400 व चांदी 66400

1 जनवरी 2022 - सोना 49500व चांदी 63700

1 जनवरी 2023 - सोना 54000 व चांदी 66500

24 जनवरी 2023 - सोना 63500 व चांदी 75000


No comments

Powered by Blogger.