भोपाल जिले में नर्सरी से कक्षा 5 तक का संचालन सुबह 9 बजे के पहले नहीं होगा




भोपाल: 28 नवंबर | भोपाल जिले के सभी स्कूल में आगामी आदेश तक नर्सरी से पांचवी तक की कक्षाएं अब सुबह 9 बजे के पहले संचालित नहीं होंगी। उक्त आशय के आदेश कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को जारी किए है।



आदेश में कहा गया है कि शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट के दृष्टिगत और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से नर्सरी से कक्षा – 5वीं तक सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई आदि सभी प्रकार की शैक्षणिक संस्थाएं प्रात: 9 बजे से पहले संचालित नहीं होगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

No comments

Powered by Blogger.