बालाघाट के नक्सल क्षेत्र में भारी उत्साह, मप्र के सबसे कम मतदाता वाले केंद्र में शत-प्रतिशत वोटिंग



 बालाघाट। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान में लोग घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में लोग बिना किसी भय के मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों कट्टीपार में 90 प्रतिशत, टाटीकला 94 प्रतिशत, कंदला में 88 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।



सबसे कम वोटर वाले बूथ सोनेवानी में सिर्फ 42 मतदाता हैं


राज्य का सबसे कम वोटर वाले बूथ सोनेवानी में सिर्फ 42 मतदाता हैं, जहां शत-प्रतिशत मतदान हो चुका है। बता दें कि जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा बैहर, परसवाड़ा और लांजी में 900 से ज्यादा मतदान केंद्र हैं। इस बार 34 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 47 केंद्र ऐसे हैं, जो घोर नक्सल क्षेत्र में आते हैं और जहां पूर्व में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। 1675 मतदान केंद्रों में से 1100 में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसकी कंट्रोल रूम से निगरानी हो रही है। 500 केंद्रों में माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं, जो मतदान केंद्र और आसपास की गतिविधियों पर नजर जमाए हुए हैं।


No comments

Powered by Blogger.