सभा में कुर्सियां खाली देख नर्मदा पूूजा कर लौटे अखिलेश यादव


सीहोर। जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। जिससे यह सीट प्रदेश की सबसे चर्चित सीट है। इसी सीट पर सपा ने अपने प्रत्याशी के रूप में मिर्ची बाबा को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल अपने प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है।




पहले लोग मान रहे थे कि यहां मुकाबला शिव और हनुमान के बीच है, लेकिन मिर्ची बाबा ने पार्टी को यहां उम्मीद जताई है। जिसके बाद समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने बुदनी पहुंचे थे। मंगलवार को बुदनी में उनकी एक जन सभा का आयोजन किया गया था। सभा को संबोधित करने के लिए अखिलेश यादव पहुंचे। लेकिन सभा में जनता नहीं पहुंची। और तो और सभा स्थल पर बनाए गए मंच पर लगी कुर्सियां तक खाली थी। यह सूचना जब अखिलेश यादव को मिली तो उन्होंने सभा करने से इंकार कर दिया। सभा निरस्त होने के बाद अखिलेश यादव नर्मदा पूजन करने नर्मदा घाट पहुंचे। जहां उन्होंने नर्मदा पूजन किया इस दौरान उनके साथ सपा के विधान सभा प्रत्याशी मिर्ची बाबा मौजूद थे। लौटते समय उन्हें रास्ते में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल जन संपर्क करते हुए मिले, अखिलेश यादव ने रुककर विक्रम मस्ताल से चर्चा की, उन्हें शुभकामनाएं दी, और वह लौट गए।

No comments

Powered by Blogger.