माधव ने हरि को दिया नोटिस!

 


पिपरिया।राजनीति जो करा दे वह कम है।ऐसा ही नजारा आज कल पिपरिया विधानसभा चुनाव में कैडर बैस मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में देखने को मिल रहा है।भाजपा में इन दिनों अधिकृत प्रत्याशी के ख़िलाफ़ जम कर भीतरघात किया जा रहा है।इस भीतरघात को रोकने के लिये संगठन ने बहुत देर से एक कदम उठाया वह भी अनुशासनहीनता का नोटिस दे कर खानापूर्ति कर ली गई है।बीजेपी जिला अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने पूर्व विधायक-पूर्व जिला अध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल एवं वरिष्ठ नेता अशोक जोशी को नोटिस देकर कहा गया है की आप लगातार पार्टी प्रत्याशी के ख़िलाफ़ प्रचार कर रहे है।कार्यकर्ताओं ने भी इस बात की शिकायत की है।इस नोटिस का जवाब भी इन नेताओ से माँगा गया है।वही हरिशंकर जायसवाल का कहना है की उन्होंने नोटिस का जवाब जिला अध्यक्ष को भिजवा दिया है।

-जिला अध्यक्ष ने आज तक इस विषय में बात नहीं की:जोशी

भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक जोशी से जब पूछा गया की जिला अध्यक्ष ने नोटिस में लिखा है की समय समय पर आपसे इस विषय में आग्रह भी किया है।इस पर   जोशी का कहना है की आज तक इस विषय पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कोई बात नहीं की है।जोशी के अनुसार उन्होंने नोटिस का जवाब दे दिया है।पार्टी को जो करना है करे।

-निलंबन की तैयारी-

भाजपा सूत्रों की माने तों इन दोनों ही नेताओ को मुख्यमंत्री की आम सभा के बाद पार्टी से निलंबित करने की तैयारी की जा चुकी है।पार्टी सूत्र बताते है की पूर्व विधायक-पूर्व जिला अध्यक्ष को निलंबित करने का आदेश भोपाल कार्यालय से जारी किया जाता है।निलम्बन की प्रक्रिया के तहत ही समय सीमा का नोटिस दिया गया है।

No comments

Powered by Blogger.