खरगोन जिले में दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के 785 मतदाताओं ने किया मतदान


खरगोन। घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने के लिए आठ नवंबर से मतदान दलों का उनके घर पहुंचना प्रारभ हो गया है।




खरगोन जिले में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे 810 मतदाता हैं। जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति फार्म-12-डी भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को दी है। शुक्रवार तक 80 वर्ष से अधिक की आयु के 635 एवं 150 दिव्यांग मतदाताओं से उनके घर जाकर मतदान कराया गया है।


भीकनगांव विधानसभा में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 118 व 62 दिव्यांग, विधानसभा बड़वाह में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 124 व 11 दिव्यांग, विधानसभा महेश्वर में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 75 व 25 दिव्यांग, विधानसभा कसरावद में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 75 व 11 दिव्यांग, विधानसभा खरगोन में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 154 व 23 दिव्यांग एवं विधानसभा भगवानपुरा में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 89 व 18 दिव्यांग लोगों से चलित मतदान दल ने उनके घर जाकर मतदान कराया है।

No comments

Powered by Blogger.