मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  पर कमल नाथ का तंज, बोले- नौजवान बिना काम के, शिवराज किस काम के


 मंदसौर-नीमच। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ शुक्रवार को मंदसौर और नीमच जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने जनसभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के, शिवराज किस काम के। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मंदसौर ने हमारा साथ नहीं दिया, फिर भी बिना पक्षपात के एक लाख एक हजार किसानों का कर्ज माफ किया। उन्होंने किसानों की दोबारा कर्जमाफी का वादा भी किया।




प्रदेश को चौपट राज्य बना दिया

मंदसौर में गांधी चौराहा पर कमल नाथ ने लोगों से सवाल किया कि मेरा क्या गुनाह था, जो मेरी 15 महीनों की सरकार गिरा दी गई। कमल नाथ ने कहा कि मैंने 40 साल चुनाव लड़ा, लेकिन ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा, यह चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास सिर्फ कमीशन और घोटालों का हुआ है। जगह-जगह जब मैं लोगों से पूछता हूं कि प्रदेश का क्या हाल है, तो लोग कहते हैं पैसे दो और काम लो। यहां 50 एकड़ जमीन वाला व्यक्ति भी गरीबी रेखा में नाम दर्ज करवा लेता है। कमल नाथ ने नीमच के अंबेडकर सर्किल पर आयोजित जनसभा में कहा कि शिवराज सिंह ने प्रदेश को चौपट राज्य बना दिया है। मध्य प्रदेश में माफिया का राज चल रहा है।

No comments

Powered by Blogger.