छह साल पूराने मामले में जीतू पटवारी का एक और भाई गिरफ्तार, मिली जमानत
इंदौर। राऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके पूर्व दूसरे भाई नाना उर्फ कुलभूषण को गिरफ्तार कर चुकी है। राजेंद्रनगर टीआइ सियारामसिंह के मुताबिक प्रकरण 2017 का है। आरोपितों पर जानलेवा हमला,तोड़फोड़ का प्रकरण दर्ज था।
पहले गिरफ्तारी, फिर जमानत
पुलिस ने मामले में नाना पटवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मंगलवार को भरत भी सहयोगी जीतू ठाकुर के साथ थाना हाजिर हो गए। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी ली और कोर्ट पेश कर दिया।कोर्ट ने दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया। हालांकि भरत पटवारी को बाद में जमानत मिल गई। पुलिस मामले में सचिन,जीतेंद्र चौधरी,अशोक वर्मा सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Leave a Comment