मतदान करते हुए वीडियो बनाने वाले उम्मीदवार पर प्रकरण दर्ज
मंदसौर, सीतामऊ। सीतामऊ पुलिस ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के दौरान इवीएम का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार पर प्रकरण दर्ज किया है।
मतदान के दौरान इवीएम मशीन का वीडियो बनाया
सीतामऊ थाने से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीतामऊ पुलिस द्वारा मतदान के दौरान इवीएम मशीन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने वाले पर कार्रवाई की गई है।
आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार पर प्रकरण दर्ज
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुवासरा विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार शंभूलाल उर्फ प्रिंस सूर्यवंशी पर भादसं की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
खुद के चुनाव चिन्ह पर मत देते वीडियो बनाकर प्रसारित किया
प्रिंस सूर्यवंशी द्वारा खुद के चुनाव चिन्ह केटली के निशान पर मत देते हुए वीडियो बनाकर प्रसारित किया था जबकि मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाना एवं फोटो वीडियो करना प्रतिबंधित था।
Leave a Comment