'मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है, मैं शिवराज नहीं हूं कि...', जानें वोटिंग से पहले क्या बोले कमलनाथ


MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्ष और छिंदवाड़ा (Chindwara) से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि, 'मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है कि, जनता सच्चाई का साथ देगी. मुझे जनता पर, मतदाताओं पर भरोसा है. मैं शिवराज सिंह नहीं हूं कि, कह दूंगा कि हम इतनी या उतनी सीटें जीतेंगे, सीटों की संख्या जनता तय करेगी.'


वहीं कमलनाथ ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'बीजेपी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन है. अभी कुछ और घंटों तक उनके पास यह रहेगा. कल, मुझे कई फोन कॉल आए, किसी ने मुझे एक वीडियो भेजा जिसमें दिखाया गया है कि, शराब और पैसा बांटा जा रहा है. लगभग दो महीने से विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे मध्य प्रदेश में आज मतदान का दिन है. सूबे के साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता ढाई हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं. साथ ही साथ लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपना योगदान दे रहे हैं.



64,626 पोलिंग बूथ पर हो रहे हैं मतदान

बता दें कि, पिछले दो महीने से सूबे की जनता अपने-अपने उम्मीदवारों को टटोलने में लगी है, तो वहीं राजनीतिक पार्टियां लगातार वोटर्स को लुभाने के प्रयास में जुटी हुई थीं. आज उनकी किस्मत के फैसले के दिन है. विधानसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश में 64,626 पोलिंग बूथ बने हैं. मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक ही है, लेकिन कुछ सीटों पर वोटिंग सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक ही होगी. ये सीटें बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले में हैं.  

No comments

Powered by Blogger.