भाजपा की नामांकन रैली में “धन्ना सेठों” के जमावड़े से कांग्रेस चिंतित!
पिपरिया।भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी की नामांकन रैली इन दिनों इलाक़े में ख़ासी चर्चा का विषय बनी हुई है।रैली में हज़ारो की संख्या में भीड़ ने पहले ही विरोधियों को साँसत में डाल दिया था तो वही अब इस रैली की फ़ोटो वीडियो को विधायक समर्थक सोशल मीडिया पर डाल कर इसे अपने प्रत्याशी की अग्रिम जीत तक बता रहे है।कांग्रेस पहले से ही इस नामांकन रैली में आई भीड़ से परेशान थी।परंतु इस भीड़ में शहर के अधिकांश “धन्ना सेठों” का शामिल होना कांग्रेस की परेशानियों को और कई गुना बढ़ा रहा है।विधायक नागवंशी के समर्थन में इलाक़े के बड़े-बड़े “सेठों” का इस तरह से सार्वजनिक रैली उतराना बता रहा है की नागवंशी पिपरिया के पैसे वालो के बीच भी ख़ासे लोकप्रिय है।इन “धन्ना सेठों” में सभी तरह का व्यापार करने वाले प्रभावी लोग शामिल थे।जिसमे वेयर हाउस,राइस मिलर्स,शुगर मिल मालिक,रेत ठेकेदार, बिल्डर,कलोनाइजर,अनाज व्यापारी,होटल-रिसार्ट मलिक प्रमुख रूप से शामिल रहे।पिपरिया की राजनीति को काफ़ी क़रीब से समझने वाले लोगों की माने तो ऐसा पहली बार हुआ है की इस तरह से प्रभावी व्यापारी किसी राजनीति दल के प्रत्याशी का फ़ार्म भरवाने के लिए सड़को पर उतरे हों।इन “धन्ना सेठों” के भाजपा के पक्ष में आने के सवाल पर कांग्रेस का कहना है की जिसकी सरकार होती है उसके साथ इस तरह के व्यापारी वर्ग जुड़ा रहता है।कांग्रेस नेताओ का आरोप है की देश भर में व्यापारियों को डरा धमका कर बीजेपी अपने साथ मिला रही है।ऐसा ही पिपरिया विधानसभा में भी हो रहा है।जिन लोगों को अपने वैध-अवैध व्यापार को बचाना है उनको भाजपा का पट्टा गले में डालना ही पड़ रहा है।कांग्रेस का कहना है की भले ही व्यापारी भाजपा की नामांकन रैली में गए होंगे परंतु वह कांग्रेस का साथ दे रहे है।क्योंकि कांग्रेस सरकार ही भय मुक्त व्यापार का माहौल दे सकती है।
Leave a Comment