केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इमरती देवी ने की मांग, बोलीं- 'डबरा को जिला बना फिर



केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की कट्टर समर्थक व डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने महाराज सिंधिया के सामने एक मांग रख दी है. इमरती देवी ने सिंधिया से कहा कि, महाराज डबरा को जिला बना दो, फिर आगे भले ही टिकट मत देना. बता दें कि, बीजेपी ने तीन दिवसीय शक्ति बूथ सम्मेलन का आयोजन किया है. डबरा में आयोजित बूथ सम्मेलन में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने मांग रखी कि महाराज डबरा को जिला बना दो.



मांग पूरी हुई तो छोड़ दूंगी राजनीति


बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि, महाराज आप डबरा को जिला बन दो, भले ही आगे मुझे टिकट मत देना. मैं इसके बाद अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी. इमरती देवी ने कहा कि महाराज, मैं तो नाम के लिए मरती हूं. मैं आपका और अपना नाम चाहती हूं. इमरती देवी की बात सुन सभी भौचक्के रह गए.

 

बीजेपी का शक्ति सम्मेलन


बता दें कि, बीजेपी ने बुधवार से प्रदेश में शक्ति सम्मेलन की शुरुआत की है. इसी के चलते डबरा में शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थे. सिंधिया ने बूथ प्रभारी कार्यकर्ताओं एवं केन्द्र प्रभारी से चर्चा की. इस दौरान सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र में विकास और प्रगति सबसे मजबूत स्तंभ है तो पोलिंग बूथ सेनापतियों का स्तंभ है.


ग्वालियर से चुनाव लड़ने पर बोले सिंधिया


वहीं सिंधिया ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने 15 महीने के शासन (दिसंबर 2018 से मार्च 2020) में राज्य को बर्बाद कर दिया और लोग विपक्षी दल और उसके दो वरिष्ठ नेताओं (दिग्विजय सिंह और कमलनाथ) को माफ नहीं करेंगे.  अपने गृह क्षेत्र ग्वालियर से चुनाव लड़ने संबंधी सवाल पर सिंधिया ने कहा कि वह एक साधारण बीजेपी कार्यकर्ता हैं और पार्टी के निर्देशों का पालन करते हैं.


No comments

Powered by Blogger.