पाकिस्तान पर भारत की जीत का सिलसिला जारी, विश्व कप में 8वीं बार हराया
31 ओवर में 192 रन
विश्व कप में पाकिस्तान को आठवीं बार भारत के खिलाफ हार मिली। टीम इंडिया ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मैन इन ग्रीन को 7 विकेट से हराया। भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए। अपनी शानदार पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 गंगनचुंबी छक्के जड़े। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रनों की साझेदारी की। श्रेयस 53 रन पर नाबाद रहे। वहीं, विश्व कप के दो शुरुआती मैच मिस करने वाले शुभमन गिल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली ने 16 और केएल राहुल 19* रन जीत टीम की झोली में डाल दी।
Leave a Comment