गोरेगांव की 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 45 लोग झुलसे, 6 की मौत
मुंबई। मुंबई में गोरेगांव की 7 मंजिला इमारत में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। 45 लोग झुलसे हैं, जबकि 6 की मौत हो गई है। घायलों में कुछ की हालत गंंभीर है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। जिस इमारत में आग लगी, वह पांच मंजिला है। यहां लेवल 2 की आग लगी थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, बचाए गए छह लोगों की हालत गंभीर थी, जिनकी मौत हो चुकी है।
आग की चपेट में आने से 30 वाहन भी खाक हो गए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आग कैसे लगी। शुरुआत जांच में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
अमृतसर में भी भीषण आग, 4 की मौत
इसी तरह अमृतसर में भी भीषण आग लग गई। यहां 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह आग एक दवा फैक्टरी में लगी, जिसके बाद केमिकल ड्रमों में धमाका हुआ। जिस यह आग लगी, उस समय 1600 कर्मचारी काम कर रहे थे।
Leave a Comment