कुछ ही घंटों में होगा ‘बिग बॉस 17’ का आगाज, इस बार कंटेस्टेंट कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल
टेलीविजन का फेमस रियलिटी शो 'बिग बाॅस 17' अपने आगाज के लिए तैयार है। आज से इस शो का ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है। आज से कई स्टार्स कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बाॅस के घर में 105 दिन के लिए बंद होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार का सीजन काफी अलग और नया होने वाला है। इस बार सिंगल्स और कपल्स के बीच में जंग देखने को मिलने वाली है। शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट पहले ही सामने आ गई है। शो में कई बड़े बदलाव भी किए गए है, जो दर्शकों का काफी मनोरंजन करने वाले हैं।
9 बजे से शुरू हो जाएगा शो
15 अक्टूबर, रविवार यानी आज से बिग बाॅस के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है। शो के प्रीमियर वीडियो भी रिलीज कर दिए गए हैं। शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की एक झलक भी दिखाई गई है। जिस घर में इन कंटेस्टेंट्स को रखा जाएगा, वहां पांच बड़े बदलाव किए गए हैं। दर्शकों के लिए इस बार शो काफी दिलचस्प होने वाला है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, घर के एंट्रेंस पर घोड़े का स्टैच्यू रखा गया है। इस बार घर में कोई कैप्टन नहीं बनेगा। न ही कोई जेल होगी और न ही डायनिंग एरिया। घर का किचन यूरोपियन थीम पर बनाया गया है।
कपल्स को मिलेंगे स्पेशल रूम
'बिग बॉस 17' का किचन एरिया कैफे की तरह होगा। साथ ही ये भी बताया गया है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को मोबाइल भी इस्तेमाल करने की इजाजत है। हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट है। सभी कंटेस्टेंट्स को फोन इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। सिर्फ कुछ ही ऐसे स्टार्स होंगे, जिन्हें इसकी परमिशन होगी। इस बार कपल्स की एंट्री हो रही है, जिसमें उन्हें दिल थीम वाला कमरा दिया जाएगा। जिसमें काफी लग्जरी आइटम होंगे। वहीं, दिमाग सेक्शन थीम वाला रूम उन्हें दिया जाएगा, जिन्हें फैंस अपना फेवरेट बताएंगे। वहीं, दम सेक्शन थीम वाले रूम के लिए कंटेस्टेंट को फाइट करनी होगी।
Leave a Comment