सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, जानें आपके शहर की कीमत
दिल्ली। 20 अक्टूबर 2023 को सर्राफ बाजार में सोनों व चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल आया है। शुक्रवार को सोने के भाव में 709 रुपए का उछाल आया है। अब सोने की कीमत 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी की कीमत में भी 709 की तेजी आई है। त्योहार की सीजन में हर कोई सोना खरीदना चाहता है। आप की अगर योजना सोना खरीदने की है, तो अपने शहर का भाव जान लें।
एचडीएफसी सिक्यो
रिटीज के अनुसार शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय मार्केट में मजबूती थी, इसलिए दिल्ली में सोने की कीमत में 750 रुपए का उछाल आया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत में 381 रुपये की बढ़ोत्तरी आई। सोने की कीमत 60,699 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 15,358 लॉट का सोने का कारोबार हुआ।
चांदी का कारोबार
शुक्रवार को चांदी के भाव में 500 रुपये की बढ़त के साथ 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सजेज पर दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी 709 रुपये की बढ़त के साथ 72,325 रुपये की कीमत रही।
Leave a Comment