गुप्ता के “दिल” का हाल जानने पहुँचे दिग्विजय सिंह!



भोपाल।कहते है राजनीति जो करा दे वह कम है फिर ऊपर से यदि चुनाव का मौसम हो तो फिर क्या कहने ऐसा ही वाक्या आज भोपाल की राजनीति में देखने को मिला जन्हा पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता को अचानक दिल का दौरा पड़ गया।गुप्ता को आनन फ़ानन में एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।गुप्ता की बिगड़ी तबियत की ख़बर लगते ही सबसे पहले उनको देखने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पहुँचे।राजा और गुप्ता की इस मुलाक़ात की फ़ोटो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है।दरअसल उमाशंकर गुप्ता भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से प्रबल दावेदार थे।परंतु पार्टी ने उनका टिकिट काट कर महामंत्री भगवानदास सबनानी को टिकिट दिया है।उमाशंकर गुप्ता चुनावी वर्ष 2018 का चुनाव मंत्री रहते हुए हार गए थे।तब से पार्टी आलाकमान उनसे बहुत नाराज़ चल रहा था।

-वैश्य महा समम्मेलन भी काम नहीं आया-

उमाशंकर गुप्ता अपने निजी एवं राजनीतिक हितों को साधाने के लिए वैश्य महासम्मेलन नाम की संस्था मध्य प्रदेश में चलाते है।गुप्ता हर बार चुनावी वर्ष में इस संस्था का बड़ा कार्यक्रम भोपाल में आयोजित कर ख़ुद को  “वैश्य समाज” का सिंगल नेता बताया करते है।परंतु सच्चाई यह है की गुप्ता ने अपने मंत्री कार्यकाल में वैश्य समाज का पूरी तरह से साथ ही नहीं दिया।कुछ माह से उनकी संस्था वैश्य महासम्मेलन में भी टूट फूट चल रही है।इस बार भी गुप्ता ने महासम्मेलन के नाम पर बीजेपी को ब्लैक मेल करने का भरसक प्रयास किया था।परंतु पार्टी ने फिर भी गुप्ता को टिकिट नहीं दिया।

No comments

Powered by Blogger.