भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, 250 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स


 भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. खराब ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार लाल निशान में सुबह खुला था. दिन में बाजार ने रिकवरी भी निचले लेवल से की. लेकिन बाजार के बंद होने के पहले फिर से मुनाफावसूली लौट आई और आज के ट्रेड खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 248 अंकों की गिरावट के साथ 65,629 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 19,624 अंकों पर बंद हुआ है. 



सेक्टर का हाल 


आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. आज के ट्रेड में मिड कैप शेयरों में गिरावट रही तो स्मॉल कैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 शेयर तेजी के साथ और 22 गिरकर क्लोज हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ और 33 गिरकर बंद हुए. 


इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव

BSE MidCap 32,210.38 32,246.35 31,938.89 -0.08%

BSE Sensex 65,629.24 65,869.65 65,343.50 -0.38%

BSE SmallCap 38,490.14 38,552.75 38,247.77 0.07%

India VIX 10.90 11.2125 10.05 -0.62%

NIFTY Midcap 100 40,332.60 40,375.60 40,001.00 -0.09%

NIFTY Smallcap 100 13,030.60 13,055.00 12,922.15 0.15%

NIfty smallcap 50 6,031.00 6,045.50 5,969.95 0.06%

Nifty 100 19,562.30 19,613.75 19,449.35 -0.25%

Nifty 200 10,495.55 10,519.95 10,431.45 -0.23%

Nifty 50 19,624.70 19,681.80 19,512.35 -0.24%


निवेशकों को नुकसान 


आज भी बाजार में गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 320.91 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले ट्रेडिंग सत्र में 321.39 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों को 48,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


शेयरों की चाल पर नजर डालें तो बजाज ऑटो 6.72 फीसदी, नेस्ले 3.74 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 3.57 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.90 फीसदी, सिप्ला 1.05 फीसदी, ग्रासिम 1.02 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि विप्रो 2.98 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.26 फीसदी, यूपीएल 1.13 फीसदी, हिंडाल्को 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


No comments

Powered by Blogger.