चुनाव ड्यूटी में 50 प्रतिशत शिक्षक, स्कूलों में पढ़ाई हो रही प्रभावित



भोपाल। प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम राइज के साथ-साथ सामान्य सरकारी स्कूलों के करीब 50 प्रतिशत शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इनके चुनाव प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कुछ स्कूलों ने शुक्रवार को आधे दिन का स्कूल संचालित किया तो कुछ स्कूलों ने छुट्टी कर दी थी। प्राचार्यों का कहना है कि अगर शिक्षक स्कूल में नहीं रहेंगे तो बच्चों को कौन संभालेगा।



अधूरा पाठ्यक्रम, परीक्षाएं सिर पर

वहीं सरकारी स्कूलों की चौथीं से आठवीं कक्षा की छमाही परीक्षाएं छह नवंबर से शुरू हो रही हैं। नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाएं दिसंबर में होगी।10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी में होगी। ऐसे में पढ़ाई प्रभावित होने से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी चिंतित हैं। स्कूलों में 30 से 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम ही पूरा हो पाया है।


आदेश भी बेअसर

गौरतलब है कि पिछले साल मई में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने एक आदेश जारी किया था कि सीएम राइज स्कूलों के शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जाएगा। इसके बावजूद यहां के शिक्षकों को चुनाव प्रशिक्षण में भेजा जा रहा है।


केंद्रीय विद्यालय में लगी आधे दिन कक्षाएं

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 ने शुक्रवार को आधे दिन की कक्षाएं संचालित की। स्कूल ने अभिभावकों को मैसेज भेजकर आधे दिन कक्षाएं लगाने की सूचना जारी की थी।


महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल के 51 शिक्षकों में से करीब 37 शिक्षकों को चुनाव प्रशिक्षण में भेजा गया था। इस कारण स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। वहीं सीएम राइज स्कूल कमला नेहरू में भी 50 शिक्षकों में से 37 को चुनावी प्रशिक्षण में भेजा गया है। इस कारण यहां भी पढ़ाई ना के बराबर हुई।

सभी स्कूलों के शिक्षकों को चुनाव के प्रशिक्षण में भेजा जा रहा है, ताकि उनकी ड्यूटी चुनाव संपन्न कराने में लगाई जा सके।

- अंजनी कुमार त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी


No comments

Powered by Blogger.