मंडी व्यापारी के केबिन से पलक झपकते दो लाख हुए चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद



 बुधवार की दोपहर नगर स्थित अनाज मंडी से दिनदहाड़े चोरों ने एक मोटी रकम पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जानकारी के अनुसार अनाज व्यापारी मंडी संघ के अध्यक्ष दिलीप सुराणा के प्रतिष्ठान सुराणा ट्रेडर्स से चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया, जहां वे 22 सेकंड में 2 लाख से ज्यादा की राशि को चोरी करने में सफल हुए।




देखते-देखते चोरों ने हाथ किया साफ


व्यापारी सुराना केबिन से सटे हुए गोदाम में पड़े अनाज को देखने और हम्मालो से वार्तालाप करने गए हुए थे। इस दौरान पहले से रेकी कर रहे दो चोरों ने बारी-बारी से गल्ले से पांच पांच सौ रुपए की गड्डी पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए। जब व्यापारी ने किसानों को पैसे देने के लिए गल्ला देखा तो उन्हें समझ आया कि गल्ले से पैसे चोरी हो चुके हैं। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खागाले गए और चोरी की घटना सामने आई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मामला कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है

No comments

Powered by Blogger.