बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन, बताए इजरायल के ताजा हालात
इजरायल और हमास के बीच जंग का दायरा बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर अपने देश के ताजा हालात की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने एक्स हेंडल पर यह जानकारी दी।
इसके बाद पीएम मोदी ने लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं।'
वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने सीरिया में असद शासन को हमास-इजरायल युद्ध में हस्तक्षेप न करने या सीरियाई धरती से इजरायल पर हमलों की अनुमति न देने की चेतावनी दी है।
जाहिर तौर पर इसके बाद यदि सीरिया ऐसा कुछ करता है, तो तनाव बढ़ेगा। वहीं इजरायल के समर्थन में अन्य पश्चिमी देशों को एकजुट करने के लिए अमेरिका ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। अमेरिका कई देशों से सीधे सम्पर्क में है, क्योंकि उसे आशंका है कि युद्ध लंबा चलेगा और इसमें किसी भी वक्त ईरान की एंट्री हो सकती है।
हमास ने कहा- हम लंबी जंग के लिए तैयार इजरायल के हमलों और धमकियों के बीच हमास ने कहा है कि वो भी लंबी जंग के लिए तैयार है। इस बीच, उन सैकड़ों लोगों की जान आफत में है, जिन्हें हमास के आतंकियों ने बंधक बना रखा है। हमास ने धमकी दी है कि यदि इजरायल ने उसके नागरिकों पर हमले किए, तो वह एक-एक कर बंधकों को मारना शुरू कर देगा। आने वाले दिनों में यह सबसे बड़ा संकट बन सकता है, क्योंकि बंधकों में कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
अमेरिका की ईरान को चेतावनी, ‘इजरायल-हमास जंग में मत कूदना’
अमेरिका के शीर्ष जनरल ने ईरान को हमास-इजरायल विवाद से दूर रहने की सलाह दी है। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन ने ईरान को चेतावनी दी और कहा कि अमेरिका नहीं चाहता है कि संघर्ष बढ़े, लेकिन यदि ईरान खुले तौर पर जंग में शामिल होता है तो इसके परिणाम बुरे होंगे।
Leave a Comment