भाजपा के असन्तुष्टों को मनाने पहुँचे पूर्व केंद्रीय मंत्री!

 


पिपरिया।प्रत्याशियों के फ़ार्म भरते ही विधानसभा चुनाव अपने पूरे चरम पर आ चुका है।भाजपा जन्हा आम मतदाताओ के बीच पहुँच रही है तो वही पार्टी के नाराज नेताओ को मनाने का दौर भी शुरू हो चुका है।पिपरिया विधानसभा में मौजूदा विधायक ठाकुरदास नागवंशी को टिकिट देने का विरोध करने वाले G-5 के नेताओ को मनाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व नोएडा सांसद महेश शर्मा व संभागीय प्रभारी पंकज जोशी,भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने मंगलवार दिन भर मशक़्क़त की।परंतु इन नेताओ को कही से भी ठोस आश्वासन नहीं मिल सका है।इस दौरान बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सम्पत मूंदडा के निवास पर बातचीत का दौर चला जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराम सिंह बैस भी मौजूद रहे।दोनों ही वरिष्ठ नेताओ ने स्थानीय मुद्दों पर जम कर अपनी भड़ास निकाली।सूत्रों के अनुसार संपत मूँदडा व बैस ने कहा की नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के समय आप लोग कंहा गए थे।पार्टी में इन दिनों मनमानी चरम पर है।इसकी शिकायत कई बार भोपाल एवम् जिला संगठन को की थी।परंतु किसी ने भी ध्यान नहीं दिया अब जब चुनाव में पार्टी की स्थिति पिपरिया में पतली दिख रही है तो सभी घर पर मनाने आ रहे है।सूत्र बताते है की भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने इस दौरान मूँदडा निवास से अपनी दूरी बनाए रखी।अग्रवाल इस बैठक में नहीं पहुँचे।इसी तरह से महेश शर्मा,पंकज जोशी व भाजपा जिला अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल व बबलू शाह जुदेव को मनाने का भी भरसक प्रयास किया।जायसवाल व बबलू शाह से हुई मुलाक़ात का फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल करवाया गया।जिसमें दोनों ही नेताओ को बीजेपी का दुपट्टा भी पहने हुए दिखाया गया है।इस बैठक में हरिशंकर जायसवाल ने बनखेडी के भाजपा नेता बंटी जैन की राशन दुकान का मुद्दा उठाया तो वही बबलू शाह जूदेव ने अपनी पत्नी योजनगंधा को षड्यन्त्र के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव हराने की बात कही।मंगलवार को नाराज़ भाजपा नेता नारायण गंगेले के घर भी पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, पंकज जोशी,माधव अग्रवाल पहुँचे।गंगेले ने इन सभी नेताओ के सामने जम कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा की वह पार्टी से नहीं व्यक्ति से नाराज है।

No comments

Powered by Blogger.