तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे इमरान



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की खान मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह ट्रायल कोर्ट के फैसले को निलंबित करने के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे हैं। एक महीने पहले हाई कोर्ट ने इमरान को राहत देते हुए निचली अदालत के तीन साल के फैसले को निलंबित कर दिया था। अब इमरान चाहते हैं कि हाई कोर्ट फैसले को भी निलंबित कर दे।


पीटीआई के प्रमुख इमरान खान को अगस्त में गिरफ्तार कर लिया था। निचली अदालत ने तोशखाना मामले में इमरान खान को भ्रष्टाचार का दोषी माना था। कोर्ट ने इमरान खान को तीन साल की सजा सुनाई थी। उसके बाद इमरान को अटक जेल में भेज दिया था।



गोपनीय राजनयिक केबिल लीक मामले में गिरफ्तार


इमरान ने दलील पेश करते हुए कहा था कि निचली अदालत ने सजा से पहले उनकी दलील को नहीं सुना था। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की दलीलों को सही माना। उसके बाद इस्लामाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की सजा को निलंबित कर दिया। इमरान और सेना के बीच तनातनी जगजाहिर है। सेना इमरान को किसी भी कीमत पर जेल से बाहर नहीं देखना चाहती है। हाईकोर्ट ने इमरान की सजा निलंबित की, तो तुरंत गोपनीय राजनयिक केबिल लीक मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

No comments

Powered by Blogger.