Pixel 8 series में मिलेगा AI फीचर, लॉन्च से पहले जानें सब डिटेल्स
गूगल अपनी Pixel 8 सीरीज को 4 अक्टूबर को यानी आज इंडिया में लॉन्च करने जा रही है, गूगल पिक्सल 8 सीरीज में अपने दो नए स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro पेश करेगी. हाल ही में Pixel 8 और Pixel 8 Pro के लीक्स सामने आए है, जिनको टिप्सटर Arsene Lupin ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया है और दावा किया है कि गूगल अपनी Pixel 8 सीरीज में AI फीचर देने वाली है.
आपको बता दें पिक्सल 8 का एक विज्ञापन हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें नॉर्मल फोन से पिक्सल 8 में यूजर को स्विच करते हुए दिखाया गया है और इस विज्ञापन में अपने ऐप, कॉन्टैक्ट, म्यूजिक, फोटो और वीडियो के साथ वॉट्सऐप मैसेज आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं. इस विज्ञापन में पिक्सल 8 की दूसरी खूबियां भी दिखाई गई हैं.
Google Pixel 8 Pro
फोन में 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले बताया गया है जो कि 120Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसमें 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 इसमें मिल सकता है. फोन में IP68 रेटिंग भी होने की बात सामने आई है. Pixel 8 Pro में Tensor G3 SoC होगा, ऐसा कहा जा रहा है. फोन में 12 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है. इसमें 5,050mAh बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग फीचर भी आ सकता है. खास बात ये भी है कि फोन के साथ कंपनी 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स का तोहफा भी दे सकती है.
कैमरा डिपार्टमेंट की ओर नजर घुमाएँ तो फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है जो कि Sony IMX787 अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है. सपोर्ट में 48 मेगापिक्सल का 5X ऑप्टिकल जूम लेंस भी होगा. कंपनी टेलीफोटो लेंस भी इसमें दे सकती है. सेल्फी के लिए 10.5 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें बताया गया है. फोन 899 डॉलर (लगभग 75,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च इवेंट को कंपनी के अधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है जिसका लिंक यहां दिया गया है.
Pixel 8 और Pixel 8 Pro में मिलेगा AI feature
पिक्सल 8 सीरीज के विज्ञापन में इसके AI फीचर पर फोकस है, जिसमें Pixel 8 के जरिए फोटो में फेस बदलते हुए दिखाया है, इसके लिए मैजिक इरेजर टूल का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा रियल टोन, कॉल स्क्रीन, फ़ीचर ड्रॉप्स, Google के अन्य ऐप्स और पिक्सेल उत्पाद (जैसे वॉच और बड्स) का भी उल्लेख किया गया है.
Google Pixel Watch 2 भी होगा लॉन्च
स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी Pixel Watch 2 भी लॉन्च कर सकती है. इसमें 1.2 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है. वहीं इसमें Snapdragon W5 Gen1 चिपसेट, 2GB RAM मिल सकता है. इस स्मार्टवॉच में ऑप्टीकल हार्ट रेट मॉनिटर, ऑक्सीजन सेचुरेशन ट्रेकर, मल्टी पर्पस सेंसर जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं. ये स्मार्टवॉच Wear OS 4, 306mAh बैटरी से लैस हो सकती है. Pixel Watch 2 की शुरुआती कीमत EUR 399 हो सकती है. यानी भारतीय रुपये के हिसाब से 35 हजार रुपये|
Leave a Comment