टेबल हटाते समय रेस्टोरेंट कर्मचारी का पैर फिसला, सिर के बल गिरने से मौत





इंदौर । विजय नगर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट कर्मचारी पैर फिसलने के कारण सिर के बल फर्श पर गिर गया, जिसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कर्मचारी टेबल रखते समय गिरते हुए दिखाई दे रहा है।


पुलिस के मुताबिक, स्कीम 54 स्थित मिस्टर रेस्टोरेंट में काम करने वाले 18 वर्षीय रवि पुत्र जगदीश की मौत हो गई। घटना शनिवार रात करीब 11.30 बजे की है। जब रेस्टोरेंट बंद कर रहे थे। वह सामान हटा रहा था, तभी टेबल हटाने के दौरान पैर फिसला और वह सिर के बल फर्श पर गिर गया और बेसुध हो गया। आसपास मौजूद लोग उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


स्वजन ने लगाया यह आरोप


स्वजन का आरोप है कि रेस्टोरेंट से नजदीक बांबे अस्पताल था, लेकिन मैनेजमेंट उसे दूसरे अस्पताल लेकर गए। यदि वहां लेकर जाते तो उसकी जान बच जाती। रवि अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है।

No comments

Powered by Blogger.